आरपीआय , बीएसपी , नेटिव पीपल्स पार्टी के
वैचारिक मत भिन्नता को समझे !
आरपीआइ स्थापना सन १९५६ , बीएसपी स्थापना सन १९८४ , नेटिव्ह पीपल्स पार्टी स्थापना सन १९९३ , भारिप स्तापना सन १९९९ आरपीआई विभाजन के बाद . बीएसपी , भारिप दोनो आरपीआय से निर्मित जिसकी विचारसरणी आंबेडकरवाद , फुले - आंबेडकर - शाहू - पेरियार वाद रहा है . आरपीआय के कूच धडे केवल बुद्ध - आंबेडकर के विचार माननेका आग्रह करते है ! अम्बेडकरी विचार में विदेशी ब्राह्मण भी उनके सभी काम में इनके साथ लिए जाते है। ब्रह्मिणवाद का विरोध करो , ब्राह्मण का नहीं यह इनका विचार रहा है।
बहिष्कृत समाज अर्थात सेदुलकास्ट से शुरू हुवा कार्य बाबासाहेब अम्बेडकरजी के महानिर्वाण तक १४-१५ प्रतिशत एस सी से बढ़कर ८५ प्रतिशत कांशीरामजी के फॉर्मूले से होता हुवा शतप्रतिशत अर्थात सर्वजन यानि विदेशी ब्राह्मण सह १०० प्रतिशत तक पहुंच गया है !
सामाजिक पिछड़ा पन से अब आर्थिक पिछड़ा पन को मानते हुवे वे अब सवर्ण गरीब आरक्षण १० प्रतिशत का समर्थन करते है।
आरपीआय के पहले डॉक्टर बाबासाहेब आंबेडकर जो सामाजिक , राजकीय कार्य करते रहे है उसमे कुछ ब्राह्मण भी शामिल थे वही काम बीएसपी, भारिप , रिपब्लिकन गट कर रहा है जिसमे कुछ ब्राह्मण बीएसपी और अन्य में अपनी भुमिका निभा रहे है।
नेटिव्ह पीपल्स पार्टी का उदय नेटिव्ह रूल मूवमेंट के तहत हुवा है जिस की शुरवात नेटिविस्ट डी डी राउत ने सन १९७० से शुक्रवारी वार्ड , पौनी , जिल्हा भंडारा के बौद्धिक मंडल से की थी जिसका विचार है नेटिविज़्म नेटिव हिंदुत्व। मूल भारतीय विचार मंच , सत्य हिन्दू धर्म सभा आदि माध्यम से नेटिव रूल मूवमेंट नेटिविज़्म और नेटिव हिंदुत्व का प्रचार , प्रसार करता है और नेटिव पीपल्स पार्टी राजकीय पक्ष की भूमिका निभाता है , नेटिव रूल मूवमेंट पूरी तरह गैर ब्राह्मण मूवमेंट है जो विदेशी ब्राह्मण भारत छोडो कहता है। हिन्दू धर्म और ब्राह्मण धर्म को अलग अलग मानता है। केवल धर्मात्मा कबीर की वाणी बीजक हिन्दू धर्म का एकमात्र धर्म ग्रन्थ मानता है , हिन्दू वोही , जो ब्राह्मण नहीं , हिंदुत्व वही , जिसमे ब्राह्मण बिलकुल नहीं कहता है , जनेऊ छोडो , भारत जोड़ो कहता है , हम केवल ३ प्रतिशत विदेशी ब्रह्मिन मानते है और बाकी सभी गैर ब्राह्मण जो ९७ प्रतिशत है उन्हें नेटिव मानते है चाहे उनका धर्म हिन्दू , मुस्लिम , सिख , ईसाई , बौद्ध हो। , नमस्कार को अपना अभिवादन कहता है , जय हिन्द , जय भारत कहता है ! ब्राह्मण भगवो , आरक्षण हटावो कहता है !
नेटिविस्ट डी डी राउत
अध्यक्ष
नेटिव रूल मूवमेंट

Comments
Post a Comment