क्या चल रहा है
क्या चल रहा है ?
पूछते है दोस्त
मैं कहता हूँ
कुछ नहीं !
बस
थोड़ा सोचता हूँ
थोड़ा लिखता हूँ
विचार बोता हूँ
असंतोष परोसता हूँ
नेटिव होने की
याद दिलाता हूँ !
नेटिविज़्म की
बात दोहराता हूँ
हम हिन्दू है
ब्राह्मण हिन्दू नहीं
कहता हूँ
नेटिव हिंदुत्व
गुनगुनाता हूँ
कबीर वाणी गाता हूँ
बीजक ही
हिन्दू धर्म कहता हूँ !
बाकी कुछ न करता हूँ
गली मोहल्ले
फिरता हूँ
नेटिव
तुम मालिक हो
कहता हूँ
विदेशी ब्राह्मण
चले जाव
का नारा
लगiता हूँ
जय हिन्द ! जय नेटिव !
कहता हूँ
अपने घर जाता हूँ
खाता, पीता सो जाता हूँ
बाकी कुछ
ना मैं करता हूँ !
नेटिविस्ट डी डी राउत ,
#जनसेनानी #नेटिविज़्म
Comments
Post a Comment