त्यौहार राखी का ये !
राखी के दिन
आये मेरे भैया
खुसिया ही खुसिया
लाये मेरे भैया !
धागे की राखी
रंगीन राखी
चमकीली राखी
जरी की राखी !
जिसने भी देखि
सबको भाई
बहन ने भाई को
मिठाई खिलाई !
कलाई पर बाँधी
दी लम्बी उम्र की दुहाई
दुलारी बहन
राखी के दिन आयी !
अटूट बंधन
बहन भाई का ये
सदा बना रहे
त्यौहार राखी का ये !
#जनसेनानी , #Jansenani Kalyan
२६ अगस्त , २०१८ राखी पूर्णिमा
Comments
Post a Comment