हमारी पाठशाला

मै प्राथमिक का मास्टरजी
नेटिविज़्म पाठ पढ़ता हूँ
समज में आये सबको इसलिए
बार बार वही दोहराता हूँ

ऐ फॉर आज़ादी, बी फॉर ब्राह्मण
ह से हिन्दू ने से नेटिव बताता हूँ
कुछ सुनते है ध्यान से
ऊपर उठकर अज्ञान से

कुछ भटके है , कही लटके है
कुछ है कही और मगन
ब्राह्मण है अभी भी उनका गगन
ना मै गाली की छड़ी लगता हूँ

मेरा भी गुरु नेटिविज़्म है
हिंदुत्व है मेरा मार्गदर्शन
यही नेटिव हिंदुत्व
यही हिन्दू धर्म दर्शन

शिव राम कृष्ण कबीर
हमारे गुरु है और मार्गदाता
वही हमारे विधाता और
नेटिविज़्म के जन्मदाता

फुले, नानक, बुद्ध, महावीर
ये है हमारे धर्म वीर
हम यही बात सिखाते है
इनके ही गुण गाते है

पाठशाला का नाम हमारा
मूल भारतीय कहलाता है
जो भी विद्यार्थी निकले यहासे
विश्व में अव्वल जाना जाता है

#जनसेनानी #Jansenani कल्याण
१७ अगस्त , २०१८



Comments

Popular posts from this blog