ये मेरे वतन के नेटिव लोगो

ये मेरे वतन के नेटिव लोगो
जरा आँख में भर लो पानी
जरा याद करो हजारो वर्ष
ब्राह्मण करते थे मनमानी

तब भीम ने छेड़ा आंदोलन
किया नेटिवों का संघटन
मनुस्मृति जीर्ण जलाई
हिन्दू धर्म की बिगुल बजायी

जब आज़ादी देश को आयी
नयी घटना देश ने पायी
फिर ब्राह्मण हुवा बेचैन
संविधान को आग लगायी

मूकदर्शक बनी है सरकार
जनता हुवी है बेचैन , बेजार
ये कैसा है ब्रह्मिणवादी वेवहार
क्या ये है संविधान की हार

फिर नेटिविस्ट ने आवाज लगायी
बदलो ये सब , शपथ दिलाई
आज़ादी के दिन, १५ अगस्त को
नेटिविज़्म की नयी रोशनी दिखाई

#जनसेनानी #Jansenani १५ अगस्त, २०१८
कल्याण

Comments

Popular posts from this blog